...तो पति की सैलरी से पत्नी को मिलेगा हिस्सा | |||
नई दिल्ली/ब्यूरो | |||
Story Update : Wednesday, September 05, 2012 2:01 AM | |||
अपने काम को तवज्जो न मिलने का रोना रोनी वाली गृहणियों के लिए एक खुशखबरी है। अगर महिला और बाल विकास मंत्रालय की पहल अमल में आ गई तो गृहणियों को अपने पति के वेतन से एक निश्चित हिस्सा मिलेगा।
मंत्रालय घरेलू महिलाओं को सप्ताह में एक दिन छुट्टी देने और पति के वेतन में से कुछ हिस्सा मिलने संबंधी सर्वोच्च न्यायालय की एक टिप्पणी को अमली जामा पहनाने की तैयारी में है। मंत्रालय एक ऐसा प्रस्ताव तैयार कर रही है जिससे पतियों को अपने वेतन से एक निश्चित हिस्सा पत्नियों को देना होगा। मंत्रालय इस प्रस्ताव को अंतिम रूप देकर जल्द कैबिनेट में पेश करना चाहता है। माना जा रहा है कि अगले एक वर्ष में इसे लागू कर दिया जाएगा। प्रस्ताव के कानून बनते ही पति को प्रत्येक माह अपने वेतन का एक निश्चित हिस्सा तनख्वाह के रूप में पत्नी को देना जरूरी हो जाएगा। फिर चाहे आपकी आय कुछ भी हो। लोअर ग्रेड से लेकर मोटी पगार पाने वाले सभी सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारी इस दायरे में आ सकते हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ के मुताबिक यह प्रस्ताव महिला सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। हालांकि मंत्रालय की ओर से अभी यह साफ नहीं किया गया है कि कामकाजी महिलाओं को भी पति के वेतन से कुछ हिस्सा मिलना चाहिए या नहीं। जानकारों का कहना है कि सिर्फ घरेलू महिलाओं को ही इस प्रस्ताव से लाभ मिलता है तो करीब 90 फीसदी शादीशुदा महिलाओं को पति से पगार मिलने लगेगी। |
मंगलवार, 4 सितंबर 2012
सामाजिक बदलाव की पहल ? क्या और घरेलू हिंसा इससे बढ़ने की संभावनाएं तो नहीं बढ़ जायेगी -
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें