रविवार, 20 जनवरी 2013

महिला सशक्तिकरण और राजनीती


महिला सशक्तिकरण और राजनीती, मंत्री जी बहुत साफ कहते हैं, सो इन्होने असली बात कह ही दी .

हीरावती यादव ने ब्लाक प्रमुख का पद संभाला

Jaunpur | Last updated on: January 21, 2013 5:30 AM IST
बरसठी। ब्लाक परिसर में आयोजित भव्य समारोह में कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव की पत्नी हीरावती देवी ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख का पद संभाल लिया। शाही अंदाज में हीरावती की ताजपोशी हुई। जिले के सभी प्रमुख लोग हीरावती के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बने। मुख्य अतिथि मंत्री पारसनाथ यादव की मौजूदगी में हीरावती ने नई जिम्मेदारी संभाली। चार जनवरी को क्षेत्र पंचायत के उपचुनाव में हीरावती देवी निर्विरोध ब्लाक प्रमुख निर्वाचित घोषित की गई थीं। एसडीएम मड़ियाहूं शारदा प्रसाद यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
पशुधन एवं लघु सिंचाई मंत्री पारसनाथ यादव ने शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि क्षेत्र की जनता यदि संघर्ष करती है तो क्षेत्र का विकास स्वयं हो जाता है। जनता को संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए। मंत्री ने कहा कि वह कारोगांव में पैदा हुए लेकिन विधानसभा से लेकर संसद तक लोग उन्हें निगोह का निवासी समझते हैं। यह क्षेत्र के लोगों के लिए गर्व की बात है। बरसठी को माडल ब्लाक बनाने का वादा किया। यह बरसठी के लिए संयोग की बात होगी कि इस बार ब्लाक प्रमुख हीरावती देवी, मंत्री जगदीश सोनकर, सांसद तूफानी सरोज और वह खुद इसी क्षेत्र से आते है। मंत्री जगदीश सोनकर, सांसद तूफानी और ब्लाक प्रमुख हीरावती का यह निर्वाचन क्षेत्र है। हम इसी क्षेत्र के निवासी हैं। यह इस ब्लाक के लिए बड़ा संयोग है। मंत्री ने कहा कि हर अन्याय के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाएं। संघर्ष का मतलब खूनी संघर्ष से कतई नहीं। अपनी बात शालीनता से कहनी चाहिए। बरसठी की माटी सवर्णों की धरती है। सभी को मिलकर विकास करना है। समता और समानता के आधार पर ही विकास होगा। 
मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र की सबसे बड़ी सिंचाई समस्या है। सरकार सिंचाई संसाधनों को दुरुस्त कर रही है। यदि कहीं पानी नहीं पहुंचे तो तुरंत बताएं। इस दौरान सांसद तूफानी सरोज, राज्यमंत्री जगदीश सोनकर, सपा जिलाध्यक्ष राज बहादुर ने भी अपनी बात रखी। बीडीओ डा. दयाराम विश्वकर्मा तथा पशु चिकित्साधिकारी डा. अजय ने अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया। संचालन बीडीओ डा. डीआर विश्वकर्मा ने किया। इस दौरान मड़ियाहूं विधायक श्रद्धा यादव, जफराबाद विधायक शचींद्र नाथ त्रिपाठी, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, जावेद अंसारी, लकी यादव, सुरेंद्र यादव, सिकंदर अली, लाले यादव, नीलू सिंह, अरुण सिंह, सुधाकर दीक्षित, बाबा राम चौरसिया, राकेश सिंह, शेषनाथ यादव, भूपेश पांडेय, रमेश यादव, अयोध्या मिश्र, जितेंद्र सिंह, जगदीश गौतम, कर्मानंद यादव, चंदा सिंह आदि मौजूद थे।
बेटा खेवेगा ब्लाक प्रमुखी 
पशुधन एवं लघु सिंचाई मंत्री पारसनाथ यादव ने कहा कि आपकी प्रमुख केवल दस्तखत बनाना जानती हैं। इस नाते ब्लाक प्रमुख की मदद बड़ा बेटा लकी यादव करेगा। मंत्री ने बड़े साफ शब्दों में बता दिया कि ब्लाक प्रमुखी तो लकी यादव ही चलाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें